वाराणसी: वाराणसी लोकसभा से NDA के लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी केँ रूप मे भाजपा के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार अपना नामांकन किया। उनके नामांकन मे प्रस्तावक के रूप मे ब्राह्मण समाज से गणेश्वर शास्त्री, ओबीसी वर्ग से वैजनाथ पटेल और लालचंद कुशवाहा व दलित समाज से संजय सोनकर उपस्थित थे । उन्होंने पहले मां गंगा की पूजा की. इसके बाद काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे. यहां से वो नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस समीकरण से भाजपा ने वाराणसी लोकसभा का जातिगत गुणा भाग साधा है। वैजनाथ पटेल जनसंघ समय के कार्यकर्ता हैं और सेवापुरी हरसोस गांव में रहते हैं।
Trending Now

गणेश्वर शास्त्री (ब्राह्मण), वैजनाथ पटेल आ लालचंद कुशवाहा (ओबीसी) आओर संजय सोनकर (दलित) बनला प्रस्तावक : नरेन्द्रमोदी कयलनि बनारस लोकसभा सँ नामांकन
-